धनबाद स्टेशन में महाकुंभ जाने के लिए उमड़ रही है यात्रियों की भीड़, प्रशासन अलर्ट..

धनबाद से महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। धनबाद से 4 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलीं इनमें से 2 महाकुंभ स्पेशल ट्रेन धनबाद स्टेशन से खुली जबकि दो महाकुंभ स्पेशल ट्रेन धनबाद हो कर गुजरी।

ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है. धनबाद स्टेशन पर भी बुधवार की रात महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी. प्लेटफॉर्म पर क्षमता से अधिक यात्री दिखे.

इसे नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन और रेल प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. प्लेटफॉर्म पर रस्सी लगाकर भीड़ को नियंत्रित किया गया. कोई दुर्घटना न हो और भीड़ में अफरातफरी न मचे, इसके लिए रेल और जिला प्रशासन सक्रिय रहे. आरपीएफ के जवान स्टेशन पर माइकिंग के जरिए यात्रियों को सुरक्षा के प्रति आगाह करते नजर आए।

महाकुंभ में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए डीसी माधवी मिश्रा ने धनबाद स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से भीड़ को नियंत्रित करने और यात्री सुविधा के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं, इस पर चर्चा की और निर्देश भी दिए.

Share Now

Leave a Reply