BPSC को लेकर पटना की सड़कों में हंगामा,खान सर ने किया ये बड़ा दावा..

BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग लेकर उम्मीदवारों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहेगा. आज, 18 फरवरी को सुबह 11 बजे से गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल पर बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स जुटेंगे. शिक्षक खान सर ने स्पष्ट कहा है कि जब तक सरकार और आयोग री-एग्जाम की मांग नहीं मानते, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

खान सर का दावा है कि उनके पास परीक्षा में धांधली का एक वीडियो भी है. उन्होंने इस मामले को लेकर उच्च न्यायालय जाने की बात कही है और उन्हें केस जीतने का पूरा भरोसा है.

खान सर ने आरोप लगाया कि खगड़िया और भागलपुर में प्रश्न पत्र को चिह्नित कर कुछ लोगों के साथ साझा किया गया है, वहीं सीवान और मोतिहारी में भी धांधली हुई है. उनका कहना है कि सरकार को नॉर्मलाइजेशन के नाम पर परीक्षा के परिणाम को माफ नहीं करना चाहिए. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो वे गांधी मैदान में लाखों की भीड़ जुटाकर बड़ा आंदोलन करेंगे.

बीपीएससी छात्रों के समर्थन में गर्दनीबाग पहुंगे खान सर ने कहा कि हम लोग लड़ाई जीत गए हैं अब तैयारी चल रही है कि कब केक काटा जाएगा. सरकार भी ये बात मान चुकी है सबके प्रयास से हम लोग अपने मंज़िल तक पहुंच गए हैं. सरकार भी यह मान चुकी है प्रशासन मजिस्ट्रेट सब मान चुका है. हम लोग को इंतजार करना होगा. सारे सबूत हम लोगों के पास है. खगड़िया भागलपुर में क्वेश्चन पेपर में टिक मार्क कर आदान प्रदान किया गया. सीवान में कॉलेज में धांधली हुआ है।

Share Now

Leave a Reply