रूस ने गुगल पर लगाया सबसे बड़ा जुर्माना, दुनिया की GDP से भी अधिक…

रूस ने गूगल पर जितना जुर्माना लगाया, वो पूरी दुनिया की जीडीपी से भी कहीं ज़्यादा है।

रूसी मीडिया आउटलेट आरबीसी के मुताबिक, साल 2020 में गूगल ने रूस समर्थित करीब 17 यूट्यूब चैनल बैन कर दिए थे, ये जुर्माना इसी से जुड़ा हुआ है. जिसके बाद इन चैनल्स ने अदालत का रुख किया. रूस ने जुलाई, 2022 में गूगल पर 21.1 बिलियन रूबल का जुर्माना लगाया था. अब ये जुर्माना बढ़ते हुए 20 डेसिलियन डॉलर तक पहुंच गया है.

अब अगर इसे भारतीय रुपये में बदलने की सोचें, तो जीरो की संख्या और भी बढ़ जाएगी. सरल शब्दों में समझें तो यह इतनी भारी रकम है कि धरती पर इतनी दौलत मौजूद मौजूद ही नहीं बताया जा रहा है कि पूरी दुनिया की जीडीपी भी इस आंकड़े तक पहुंच नहीं सकती ऐसा इसलिए क्‍योंकि डेसिलियन की गिनती के लिए 1 के आगे 36 जीरो लगाते हैं। वह भी अमेरिकी गिनती के हिसाब से, अगर ब्रिटिश गिनती में देखें तो 60 जीरो लगाने पड़ेंगे। अगर अमेरिकी गिनती के हिसाब से ही देखा जाए तो रूस ने गूगल पर 250000000000000000000000000000000000 यह इतनी ज्‍यादा रकम है कि पूरी धरती का पैसा मिलाकर भी इसके बराबर नहीं पहुंच सकता।

Share Now

Leave a Reply