झारखंड विधानसभा चुनाव में शीट शेयरिंग का फॉर्मूला हुआ तय,70 सीटों पर लड़ेगी जेएमएम और कांग्रेस

झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है चुनाव आयोग ने इसके तारीखों की घोषणा कर दी है, अब अलग अलग पार्टियों में शीट बंटवारे को को लेकर चर्चाएं चल रही है वही इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी रांची पहुंचे उन्होंने संविधान सम्मान समारोह में हिस्सा लिया और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की जिसके बाद हेमंत सोरेन ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा सभी दल अपने अपने ताल ठोक रहे है,कौन कहा चुनाव लड़ेगा इसको लेकर जिज्ञासा बनी रहती 81 विधानसभा सीटों में जेएमएम,कांग्रेस,राजद और लेफ्ट पार्टी शामिल और मिलकर चुनाव लड़ रहे है जिसके बाद उन्होंने कहा राज्य के 70 सीटों में जेएमएम और कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ रहे है और बाकी बचे सीटों पर हमारे सहयोगी दलों के साथ बैठकर कौन किसने चुनाव लड़ेगा ये तय किया जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को रांची स्थित अपने सरकारी आवास पर गठबंधन का एलान किया। सोरेन ने इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद कहा, इंडिया ब्लॉक झारखंड विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ेगा। सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत के दौरान यह निर्णय लिया।

Share Now

Leave a Reply