ब्रेकिंग: झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान आज..

चुनाव आयोग आज 15 अक्टूबर 2024 को साढ़े दोपहर साढ़े तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है.

चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर इसकी सूचना दी है. माना जा रहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीख़ों का ऐलान हो सकता है.

288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को ख़त्म हो जाएगा जबकि 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 में ख़त्म होगा.

वही आपको बता दे महाराष्ट्र और झारखंड दोनों ही राज्यों का राजनीतिक माहौल इस समय गर्माया हुआ है. ये चुनाव राज्यों के अलावा राष्ट्रीय राजनीति पर भी असर डालने वाला है. महाराष्ट्र की बात की जाये तो यहां इस समय शिवसेना के नेतृत्व वाली एकनाथ शिंदे की सरकार है, जिन्होंने पुरानी शिवसेना से बागवत करने के बाद बीजेपी से हाथ मिलाया था और राज्य में सरकार बनाई थी. इस सरकार में एनसीपी का अजित गुट भी शामिल है.

Share Now

Leave a Reply