झारखंड में गर्मी का सितम लगातार जारी है, राज्य में लू भी चलने लगी जिसको देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने में केजी से आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक के लिए बंद करने का आदेश दिया है। कक्षा नौ एवं इससे ऊपर की कक्षाएं सुबह सात बजे से 11.30 बजे तक संचालित होंगी।
बता दें सिर्फ बच्चों की कक्षाएं स्थगित होगी, शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी के ऊपर ये आदेश लागू नहीं होगी. शिक्षक कर्मी प्रत्येक दिन अपने निर्धारित समय पर स्कूल आकर निम्न कार्यों को पूरा करेंगे. कक्षा 1 से लेकर 7 तक की वार्षिक उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन करते हुए परीक्षा फल प्रकाशन व रिपोर्ट कार्ड तैयार करना. सभी प्रकार की आवासीय विद्भयालय पूर्व के भांति यथावत चालू रहेंगी. कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाएं सुबह साढ़े 7 से साढ़े 11 तक संचालित होगी. इस अवधि में प्रार्थना सभा, खेल कूद जैसी अन्य गतिविधियां नहीं की जाएगी. बता दें कि यह आदेश 30.04.2024 के प्रभाव से अगले आदेश तक जारी रहेगी.