दैनिक भास्कर के बाद भारत समाचार पर आयकर विभाग के छापे, भास्कर ने कहा- सच्ची पत्रकारिता से डरी सरकार ।

आयकर विभाग ने गुरुवार सुबह भारत के मीडिया समूह दैनिक भास्कर के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. दैनिक भास्कर हिन्दी के प्रमुख समाचारपत्रों में से एक है.

मीडिया समूहों के दफ्तर पर छापेमारी के विरोध में संसद में भी विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया है जिसकी वजह से संसद की कार्यवाही प्रभावित हुई है.

दैनिक भास्कर ने वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा है- सच्ची पत्रकारिता से डरी सरकार, गंगा में लाशों से लेकर कोरोना से मौतों के सहीं आंकड़ें देश के सामने रखने वाले भास्कर समूह पर सरकार की दबिश.

वहीं उत्तर प्रदेश से संचालित समाचार चैनल भारत समाचार के दफ़्तर और संपादक ब्रजेश मिश्रा के घर पर भी इनकम टैक्स की छापेमारी की रिपोर्ट है.

इस छापे को लेकर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि एजेसिंयाँ अपना काम कर रही हैं और सरकार इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं करती है, वहीं विपक्ष के नेता इसे प्रेस की आज़ादी पर हमला बता रहे हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि काग़ज़ पर स्याही से सच लिखना, एक कमज़ोर सरकार को डराने के लिए काफ़ी है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर पर कहा, “पत्रकारों और मीडिया घरानों पर हमला लोकतंत्र को कुचलने का एक और क्रूर प्रयास है. दैनिक भास्कर ने बहादुरी से रिपोर्ट किया है कि कैसे मोदी सरकार की लापरवाही से कोरोना के दौरान देश को भयानक दिन देखने पड़े.”

वही बिहार के नेता तेज प्रताप यादव ने लिखा कि चोरी और जासूसी से मन नहीं भरा तो अब चौकीदार ने छापेमारी का नया धंधा शुरू कर दिया।

Share Now

Leave a Reply