आयकर विभाग ने गुरुवार सुबह भारत के मीडिया समूह दैनिक भास्कर के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. दैनिक भास्कर हिन्दी के प्रमुख समाचारपत्रों में से एक है.
मीडिया समूहों के दफ्तर पर छापेमारी के विरोध में संसद में भी विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया है जिसकी वजह से संसद की कार्यवाही प्रभावित हुई है.
दैनिक भास्कर ने वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा है- सच्ची पत्रकारिता से डरी सरकार, गंगा में लाशों से लेकर कोरोना से मौतों के सहीं आंकड़ें देश के सामने रखने वाले भास्कर समूह पर सरकार की दबिश.
*सच्ची पत्रकारिता से डरी सरकार:* गंगा में लाशों से लेकर कोरोना से मौतों के सही आंकड़े देश के सामने रखने वाले भास्कर ग्रुप पर सरकार की दबिश https://t.co/96rDpMwUhj
इंस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप और पाए देश की ताजा खबरें और मुफ्त ई-पेपर – https://t.co/3V3z3GUtrI
— Vinod Yadav (@VinodNews123) July 22, 2021
वहीं उत्तर प्रदेश से संचालित समाचार चैनल भारत समाचार के दफ़्तर और संपादक ब्रजेश मिश्रा के घर पर भी इनकम टैक्स की छापेमारी की रिपोर्ट है.
भारत समाचार ने सत्ता से सवाल पूछा तो पड़े छापे, क्या लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को कमजोर कर रही सरकार ?
Story : @shivamdixit_17
@brajeshlive @Virendrauptv #FreePress #Democracy #BharatSamachar https://t.co/uthVD4uqTg— भारत समाचार (@bstvlive) July 22, 2021
इस छापे को लेकर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि एजेसिंयाँ अपना काम कर रही हैं और सरकार इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं करती है, वहीं विपक्ष के नेता इसे प्रेस की आज़ादी पर हमला बता रहे हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि काग़ज़ पर स्याही से सच लिखना, एक कमज़ोर सरकार को डराने के लिए काफ़ी है।
काग़ज़ पर स्याही से सच लिखना, एक कमज़ोर सरकार को डराने के लिए काफ़ी है।#RaidOnFreePress
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 22, 2021
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर पर कहा, “पत्रकारों और मीडिया घरानों पर हमला लोकतंत्र को कुचलने का एक और क्रूर प्रयास है. दैनिक भास्कर ने बहादुरी से रिपोर्ट किया है कि कैसे मोदी सरकार की लापरवाही से कोरोना के दौरान देश को भयानक दिन देखने पड़े.”
The attack on journalists & media houses is yet another BRUTAL attempt to stifle democracy.#DainikBhaskar bravely reported the way @narendramodi ji mishandled the entire #COVID crisis and led the country to its most horrifying days amid a raging pandemic. (1/2)
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 22, 2021
वही बिहार के नेता तेज प्रताप यादव ने लिखा कि चोरी और जासूसी से मन नहीं भरा तो अब चौकीदार ने छापेमारी का नया धंधा शुरू कर दिया।
चोरी और जासूसी से मन नहीं भरा तो अब चौकीदार ने छापेमारी का नया धंधा शुरू कर दिया।#DainikBhaskar
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) July 22, 2021