Palamu : पलामू सम्प्रेक्षण गृह से एक बार फिर एक बाल कैदी फरार हो गया है । वह पलामू जिले का ही रहने वाला है। फरार होने वाला कैदी रेप केस में बंद था। ये बहुत चौकाने वाली बात है कि 2 दिन में चार बाल कैदी एक ही अंदाज में बाल सुधार गृह से भाग निकले।
आपको बताते चले के पिछले बुधवार को भी विचाराधीन तीन बाल कैदी फरार हो गये थे। सम्प्रेक्षण गृह के अंदर से बाहर जाते नाला को सुरंग बनाया और फिर यहीं से फुर्र हो गये। फरार बाल कैदियों में एक हत्या और दो रेप केस के आरोपी हैं।
समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने कहा कि खिड़की को काटकर बाल कैदी फरार हुए हैं उससे बंद कराया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है ताकि निकट भविष्य में ऐसी घटना ना घटे। वहीं बंदियों की हिफाजत पर कड़े पहरे का आदेश दिया। इससे पहले भी 5 बाल कैदी भाग चुके हैं।