राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन रविवार को देर शाम चेन्नई से रांची वापस लौट आए हैं। बताया जा रहा की उनकी रांची वापसी के बाद सोमवार से एक बार फिर झारखंड की राजधानी में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ सकती है।
राज्यपाल दो जनवरी को चेन्नई चले गए थे, जिसके बाद झारखंड की सियासी सरगर्मी में थोड़ी कमी आई थी। अब राज्यपाल के वापस लौटने के बाद एक बार फिर से राजनीतिक गतिविधियां बढ़नी तय है। झारखंड विधानसभा की गांडेय सीट पर उपचुनाव कराने या नहीं कराने को लेकर भी क्रमश: सत्ता पक्ष तथा विपक्ष राजभवन जा सकता है।
झारखंड की राजनीति में तरह-तरह की अटकले लग रही थी. हालांकि विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साफ कर दिया था कि वह इस्तीफा नहीं देंगे. इसके बाद कई तरह के कयासों पर विराम लग गया. राज्यपाल श्री कृष्णन ने चेन्नई रवाना होने से पूर्व कहा था कि जो गलत करेगा उसे अंजाम भुगतना पड़ेगा. राज्यपाल के इस बयान को राजनीति हलको में गंभीरता से लिया जा रहा है.