झारखंड में सियासी हलचल के बीच रांची के कांग्रेस भवन में कांग्रेस पार्टी की बैठक हुई। इस बैठक में झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर सभी विधायकों के साथ बातचीत की। करीब 12 बजे ये मीटिंग शुरू हुई, जो करीब ढाई बजे तक चली।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रदेश कांग्रेस के नये प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को झारखंड से बड़ी उम्मीदें है, इसलिए मुझे झारखंड की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. झारखंड की जिम्मेदारी संभालना एक असाधारण काम है. प्रदेश प्रभारी बनने के बाद पहली झारखंड बार आये श्री मीर मंगलवार को राजधानी के संगम गार्डेन में आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि हमें दूसरों का ऑब्जर्वर नहीं बनना, बल्कि अपनी कमियों को देख खूबियों को आगे बढ़ाना है. आप राजनीति तौर पर औरों से ज्यादा बालिग हैं. जब केंद्र में बीजेपी की सरकार बैठी हो, तो कोई सोच सकता था कि हम सत्ता में आयेंगे. कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना में आवाम, वर्कर, लीडर्स ने जब बूथ स्तर पर लड़ाई लड़ी, तो हमने बड़े से बड़े तूफान को भी हासिल कर लिया. उन्होंने कहा कि सवाल देश का है. कांग्रेस बनी है, चली है और आगे भी चलेगी।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, शहजादा अनवर, सुबोधकांत सहाय, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, जलेश्वर महतो, सुखदेव भगत, बंधु तिर्की, प्रदीप बलमुचु, प्रदीप यादव, रामेश्वर उरांव, जय मंगल सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की, अम्बा प्रसाद, उमाशंकर अकेला, नमन विक्सल कोंगाड़ी, अनादि ब्रम्ह, बिजेंद्र सिंह, केशव महतो कमलेश, अजयनाथ शाहदेव, गुंजन सिंह, गीताश्री उरांव, योगेंद्र साव, केएन त्रिपाठी, ममता देवी, रमा खलखो, राकेश सिंह, सतीश कौल, शशिभूषण राय, चंचल चटर्जी, कुमार राजा, बोर्ड-निगम से जुड़े सभी पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, प्रभारी, यूथ कांग्रेस के नेता सहित प्रदेशभर से आये नेता-कार्यकर्ता शामिल थे।