मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री को लेकर जारी सस्पेंस सोमवार को खत्म होने की संभावना है. भाजपा के 163 नवनिर्वाचित विधायक केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सोमवार को एक बैठक में अपने नेता का चयन करेंगे यह बैठक दिसंबर 11 को शाम सात बजे रखी गई है.
#WATCH मध्य प्रदेश सरकार के गठन पर भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ''सोमवार को भाजपा विधायक दल की बैठक रखी गई है। मुझे आशा है कि सभी फैसले सर्वसम्मति से होंगे।'' pic.twitter.com/b75JtxNCHs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2023
भोपाल में विधायक दल की बैठक सोमवार को होगी और इसके लिये केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्त शुक्रवार को कर दी गई थी.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के उन क्षेत्रों में जा रहे हैं जहां पर पार्टी को कांग्रेस से हार का सामना करना पड़ा है.
शिवराज सिंह चौहान ने राघौगढ़ में कहा कि वो लोकसभा चुनाव के प्रचार पर निकल चुके हैं. उन्होंने।
मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल नेता दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मिल रहे हैं. दौड़ में शामिल प्रहलाद पटेल दिल्ली से भोपाल लौट आए हैं.
उन्होंने शुक्रवार को कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री का फैसला हो जाएगा. इसमें देरी का वजह संसद सत्र चलना है.