झारखंड में इस दिवाली अगर आप पटाखे जलाने की सोच रहे हैं तो पहले ये खबर जरूर पढ़ लीजिए। इस बार सूबे में पटाखे फोड़ने के लिए बस दो घंटे की मोहलत दी गई है। झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (JSPCB) के एक अधिकारी इस बात की जानकारी दी है।
वही इसके लिए राजधानी में प्रशासन ने 30 मजिस्ट्रेट और 500 से अधिक जवानों की ड्यूटी लगाई है। प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने रात 8 से 10 बजे तक पटाखा फोड़ने की छूट दी है। 10 बजे के बाद आतिशबाजी करनेवालों पर नजर रखने के लिए 19 मोटरसाइकिल दस्ते की तैनाती की गई है। मोटरसाइकिल दस्ते को शाम से रात तक अपने-अपने क्षेत्र में गश्त करने का निर्देश दिया गया है, ताकि वाद-विवाद रोका जा सके। इसके अलावा काली पूजा पंडालों के आसपास पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
जेएसपीसीबी ने अपने आदेश में कहा कि दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और वायु प्रदूषण की रोकथाम एवं नियंत्रण अधिनियम, 1981 की धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।