Ranchi : झारखंड वूमेंस एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी का कारवां अब निर्णायक मोड़ पर आ चुका है। 4 नवंबर को सभी टीमें अपने वर्चस्व की लड़ाई के लिए मैदान में उतरेगी। जहां भारतीय टीम अपने सभी मैच जीतकर उच्चतम पायदान में विराजमान है अपने विजय रथ को कायम रखना चाहेगी।
आज यानी 4 नवंबर को सेमीफाइनल के मुकाबलों के लिए मैदान सज चुका है। तो एक से बढ़कर एक मुक़ाबले के लिए हो जाईए तैयार देखें सीधा प्रसारण सोनी लिव और झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही LED Screens पर।
Malaysia vs Thailand @ 3:30 PM (5/6th Place)
Japan vs China @ 06:00 PM (Semifinal 1)
Korea vs India @08:30 PM (Semifinal 2)