सीएम हेमंत सोरेन आज शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र,
सीएम हेमंत सोरेन आज दोपहर एक बजे राज्य के 24 जिलों में नवनियुक्ति हाईस्कूल शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। ऐसे कुल 827 शिक्षक हैं, जिन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम मोरहाबादी
के फुटबॉल स्टेडियम में रखा गया है.
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से रांची के मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। इस अवसर पर नियुक्ति पत्र देने के साथ-साथ स्कूली बच्चों को ऑनलाइन एजुकेशन मुहैया कराने के लिए विकसित किए गए मोबाईल एप को भी लांच किया जाएगा। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद इन्हें राज्य के अलग-अलग जिलों में पदस्थापित किया जाएगा।
कुल 827 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इनमें से सबसे अधिक शिक्षक पश्चिमी सिंहभूम में नियुक्त होंगे। यहां नियुक्त होने वाले शिक्षकों की संख्या 100 है। अन्य जिलों की बात करें तो रांची में आठ, गुमला में 13, खूंटी में 5, लोहरदगा में 5, सिमडेगा में 24, पलामू में 74, गढ़वा में 32, लातेहार में 70, बोकारो में 06, चतरा में 61, धनबाद में 11, गिरिडीह में 74, हजारीबाग में 35, कोडरमा में 13, रामगढ़ में 35, देवघर में 16, दुमका में 52, गोड्डा में 39, जामताड़ा में 16, पाकुड़ में 12, साहिबगंज में 34, पूर्वी सिंहभूम में 52 और सरायकेला में 40 शिक्षक नियुक्त होंगे.