ब्रेकिंग: झारखंड में ED की कई जगहों पर रेड,मंत्री रामेश्वर उराव के आवास में भी छापेमारी

फ़ोटो- ANI

झारखंड में शराब और जमीन घोटाले में ईडी ने राज्य के वित्त मंत्र डॉ रामेश्वर उरांव के रांची स्थित निजी आवास सहित पांच शहरों में 32 ठिकानों पर बुधवार सुबह से छापामारी शुरू की.

आज सुबह – सुबह ईडी की टीम रांची के सात जगहों पर छापेमारी कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह छापेमारी झारखंड राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, उनके बेटे रोहित उरांव, नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह और शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी से संबंधित ठिकानों पर चल रही है।

जानकारी के अनुसार शराब घोटाला मामले में शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के दुमका के तीन जगहों पर छापेमारी जारी है। यह छापेमारी दुमका के गिलानपाड़ा चौक स्थित व्यावसायिक कार्यालय, टाटा शोरूम चौक पर अवस्थित तनिष्क शोरूम, खिजुरिया में तिवारी ऑटोमोबाइल में चल रही है। इसके अतिरिक्त योगेंद्र तिवारी के सहयोगी पप्पू शर्मा और अनिल सिंह के घर पर भी छापेमारी की जा रही है।

शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के हरमू स्थित आवास पर छापेमारी चल रही है। इसके अतिरिक्त रांची, देवघर, दुमका, कोलकाता, धनबाद और गोड्डा जिलों में छापेमारी की जा रही है। पूरे झारखंड में 32 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।

Share Now

Leave a Reply