पटना समेत प्रदेश में मानसून धीरे-धीरे सक्रिय हो रहा है। इनके प्रभाव से एक अगस्त से तीन अगस्त तक पटना समेत कई जिलों में झमाझम बारिश की संभावना है।
रविवार सुबह राजधानी पटना के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। वहीं, छपरा, बगहा और भोजपुर में भी बारिश हुई। दोपहर होते मुजफ्फरपुर में तेज बारिश शुरू हो गई है। जहानाबाद में भी देर रात अच्छी बारिश हुई। पिछले 24 घंटे के दौरान पश्चिम चंपारण और अररिया और किशनगंज जिले में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई।
बिहार में अगले 5 दिनों तक अच्छी बारिश होने के आसार हैं। राज्य के 6 जिलों पटना,पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और सीतामढ़ी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
अगले 24 घंटे में राज्य के उत्तर पश्चिम, दक्षिण पश्चिम, दक्षिण मध्य भाग के अनेक स्थानों में और उत्तर मध्य, उत्तर पूर्व और दक्षिण पूर्व इलाके भाग के कुछ स्थानों में बारिश का पूर्वानुमान है