तेजस्वी यादव को कोर्ट से राहत, लैंड फ़ॉर जॉब मामले की सुनवाई अगले महीने तक टली

दिल्ली की एमपी-एमएलए अदालत राउज एवेन्यू कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब केस में बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और अन्य 14 लोगों व कंपनी के खिलाफ दायर दूसरी चार्जशीट पर आज होने वाली सुनवाई को 8 अगस्त तक के लिए टाल दिया है।

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ आज सुनवाई होनी थी। 3 जुलाई को उनके खिलाफ CBI ने चार्जशीट दायर की थी। लालू के खिलाफ संबंधित विभाग से सेक्शन नहीं मिलने के कारण कोर्ट ने सुनवाई टाल दी।

कोर्ट में CBI के वकील और तेजस्वी यादव के वकील अपना-अपना पक्ष रखने वाले थे। इसके आधार पर तय होता कि चार्जशीट एक्सेप्टबल है या नहीं। जानकारों के मुताबिक, तेजस्वी के खिलाफ दायर चार्जशीट को कोर्ट एक्सेप्ट कर लेती है तो उन्हें इस मामले में जमानत लेनी पड़ती।

सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि अभी नए आरोपपत्र पर संबंधित अथारिटी से लालू समेत अन्य के खिलाफ संबंधित मंत्रालय से मुकदमा चलाने की अनुमति नहीं मिली है इसलिए कुछ समय दिया जाए। इस मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का नाम भी आ गया है।

Share Now

Leave a Reply