जगरनाथ महतो की पत्नी बनेगी मंत्री, राजभवन में 3 जुलाई को लेंगी शपथ

जगरनाथ महतो के निधन के बाद मंत्री का पद रिक्त था। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ही उनके स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग दोनों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

राज्य सरकार ने उपचुनाव से पहले बेबी देवी को मंत्री बनाने का निर्णय लिया है। सोमवार को उनकी नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना जारी हो सकती है। इससे डुमरी उपचुनाव में बेबी देवी का यूपीए की प्रत्याशी होना तय हो गया है।

स्व जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। इसके लिए सोमवार तीन जुलाई को दिन निर्धारित किया गया है। तीन जुलाई को दिन के 12 बजे के बाद राजभवन के दरबार हॉल में शपथ लेंगी।

14 मार्च को अचानक उनकी तबियत खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें ईलाज के लिए चेन्नई रेफर किया गया था. जहां ईलाज के दौरान 6 अप्रैल 2023 को जगरनाथ महतो की ईलाज के दौरान मौत हो गई थी. मालूम हो कि वे डुमरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे तथा इसी के साथ ही झारखंड के शिक्षा मंत्री भी थे।

Share Now

Leave a Reply