रांची पुलिस ने बकरीद को लेकर किया फ्लैग मार्च,सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,जारी हुआ दिशा निर्देश

रांची में बकरीद और रथ मेला को लेकर पुलिस पदाधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकाला। शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस ने गश्ती की। सीनियर एसपी के नेतृत्व में बकरीद को लेकर डोरंडा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया।

रांची पुलिस की ओर से बकरीद को लेकर अपील की गयी है। साथ ही पुलिस ने कहा है कि त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।

इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व सीनियर एसपी, ग्रामीण एसपी, सिटी एसपी सहित एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, हटिया डीएसपी, डोरंडा थाना प्रभारी सहित पुलिस के जवानों इसमें शामिल हुए। बकरीद और रथ मेला को देखते हुए पुलिस की ओर से आम लोगों से अपील भी की गयी है।

पुलिस ने रांची के लोगों के लिए जो अपील जारी की है, उसमें कहा है कि किसी भी प्रकार के तथ्यहीन, भ्रामक और झूठी सूचना शेयर न करें. कोई भी भ्रामक फोटो या वीडियो शेयर न करें. किसी भी धर्म के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचें एवं किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें.

Share Now

Leave a Reply