धोखाधड़ी के एक मामले में बुरी फंसी अमिषा पटेल आज कोर्ट में उपस्थित नहीं हुईं। उनकी ओर से कहा गया कि मोहाली में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने की वजह से वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सकती हैं।
वहीं अदालत में अमीषा पटेल के आग्रह को स्वीकार करते हुए मामले में अगली सुनवाई 10 जुलाई को निर्धारित की है, लेकिन कोर्ट ने कहा है कि उस दिन अमीषा पटेल को सशरीर कोर्ट में उपस्थित होना होगा।
आवेदन में अमीषा पटेल ने बताया है कि वह किसी जरूरी काम की वजह से चंडीगढ़ मोहाली में हैं। इस वजह से उनका 0 सशरीर उपस्थित होना संभव नहीं है। अगली तारीख पर अमीषा पटेल को कोर्ट में आना ही होगा। वकील का कहना है कि अगर अगली बार वह कोर्ट में सशरीर हाजिर नहीं होती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। अमीषा पटेल की अपील को स्वीकार कर लिया गया है।
बता दे कि झारखंड के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह की ओर से अमीषा पटेल और के बिजनेस पार्टनर कुणाल के खिलाफ चेक बाउंस धोखाधड़ी और धमकी मामले में कोर्ट ने वारंट जारी किया था. इस मामले में अमीषा पटेल ने सरेंडर किया था, जिसके बाद उन्हें जमानत दे दी गई थी लेकिन अदालत ने अगली सुनवाई के दौरान उन्हें कोर्ट में उपस्थित रहने का आदेश दिया था.