ओडिशा में फिर रेल हादसा बिना इंजन चली मालगाड़ी,छह मजदूरों की हुई मौत

बुधवार दोपहर को ओडिशा के जाजपुर रोड रेलवे स्टेशन के पास खड़ी एक मालगाड़ी के अचानक चलने के कारण छह मजदूरों की मौत हो गई है.

ट्रेन में इंजन नहीं था और यह सेफ्टी ट्रैक पर खड़ा था. रेलवे का कहना है कि तेज़ हवा और बारिश के कारण मालगाड़ी के डब्बे चल पड़े.

घटना के समय तेज बारिश हो रही थी. बारिश से बचने के लिए मजदूर ट्रेन के नीचे बैठे थे.

इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है और दो लोग घायल हो गए हैं. घायल लोगों को अस्पताल पहुँचाया गया है.

रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा, ” अचानक आंधी चली। मजदूर बगल की रेल लाइन पर काम कर रहे थे जहां एक मालगाड़ी खड़ी थी। उन्होंने बारिश से बचने इसके नीचे शरण ली, लेकिन दुर्भाग्य से मालगाड़ी जिसमें इंजन नहीं लगा था, वह चलने लगी जिससे दुर्घटना हुई।”

Share Now

Leave a Reply