
देशभर में वंदे भारत ट्रेनों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में आज उत्तराखंड राज्य को पहली वंदे भारत ट्रेन मिल गई है.
उत्तराखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस आज देहरादून से दिल्ली जा रही है। देहरादून और दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, यह एक्सप्रेस लोगों के यात्रा के समय को कम करेगी,भारत को बड़ी उम्मीद से देखा जा रहा है। भारत को देखने और भारत के सार को समझने के लिए दुनिया भारत आना चाहती है, ऐसे में उत्तराखंड जैसे राज्यों के लिए बेहतरीन अवसर हैं। वंदे भारत ट्रेन भी इस अवसर का पूरा लाभ उठाने में उत्तराखंड की मदद करने जा रही है।
"Uttarakhand is getting its first Vande Bharat Express today from Dehradun to Delhi. This Express will reduce the travelling time of the people," says PM Narendra Modi at the flagging off event of Vande Bharat Express between Dehradun and Delhi pic.twitter.com/qKSQ9dzrKs
— ANI (@ANI) May 25, 2023
दिल्ली से देहरादून के बीच चलने वाली यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश की राजधानी को तेज गति से जोड़ेगी. इस ट्रेन से दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा। ट्रेन में मिलने वाली सुविधाएं इस सफर को सुखद बनाने वाली हैं।