पटना में मनोज तिवारी और बागेश्वर बाबा ने तोड़ा ट्रैफिक नियम,बिहार पुलिस ने काटा चालान

पटना: बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री पटना से लौट चुके हैं, लेकिन बिहार ट्रैफिक विभाग ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है। दरअसल, पटना पहुंचने धीरेंद्र शास्त्री बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी की कार में बैठकर कथा स्थल पर पहुंचे थे। इस दौरान कार की आगे की सीट पर बैठने के बावजूद धीरेंद्र शास्त्री ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी।

उस कार का 1000 रुपये का चालान काटा गया है. कार बीजेपी सांसद मनोज तिवारी चला रहे थे और धीरेंद्र शास्त्री ड्राइवर सीट के बगल वाली सीट पर बैठे हुए थे. फाइन सीट बेल्ट नहीं लगाने को लेकर लगाया गया है. बता दें कि 13 से 17 मई तक पांच दिन की हनमंत कथा करने के बाद धीरेंद्र शास्त्री वापस एमपी के लिए रवाना हो गए थे.

इस मामले में जांच पूरी होने के बाद अब पटना पुलिस ने जुर्माना लगाया है। इस बात की पुष्टि पटना के ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा ने की है। एक हजार रुपए का चालान ऑनलाइन भेजा गया है।

उन्हें बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कार ड्राइव कर एयरपोर्ट से होटल पनाश पहुंचाया था। इस दौरान ना तो बीजेपी सांसद ना ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सीट बेल्ट लगाई थी।

Share Now

Leave a Reply