झारखंड में ED की कारवाई जारी रांची में चार समेत कई जगहों पर की छापेमारी

रांची में गलत दस्तावेज प्रोड्यूश कर जमीन खरीद-बिक्री करने वाले लोगों पर ईडी की दबिश बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में आज सुबह ही ईडी की टीम ने राजधानी रांची के मोरहाबादी इलाके में रहने वाले ठेकेदार विपिन सिंह समेत चार अन्य जमीन कारोबारियों के यहां छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी रांची के आठ, दिल्ली के दस ठिकानों के अलावा कोलकाता, मुंबई, कोयंबटूर, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद, बैंगलुरु, वैशाली, पटना में बताए जा रहे हैं।

वही रांची के मोरहाबादी, अशोक नगर, बूटी मोड़ और खेलगांव में चल रही है, उक्त जगहों के अतिरिक्त जमशेदपुर के जुगसलाई गौशाला और बिष्टपुर के दो घरों में छापेमारी चल रही है।

आज सुबह सभी सामान के साथ सत्यरन्दु अपार्टमेंट से निकल गये हैं और ईडी के आने से पहले सुबह 6:30 बजे तक फ्लैट खाली था. जिसके बाद ईडी की टीम ने फ्लैट मालिक प्रभात पांडेय को बुलाया है और फ्लैट 402 को सील कर दिया गया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रांची के तीन जगहों पर आईटी की टीम ने भी बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, मणिकरण पावर लिमिटेड से जुड़े रांची स्थित ठिकानों पर IT की रेड चल रही है. रांची के हिनू स्थित सुमित सिंह कलसी के आवास, कार्यालय और स्प्रिंगडेल स्कूल में IT की दबिश है.

Share Now

Leave a Reply