दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए 16 अप्रैल को बुलाया है.
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह इसकी पुष्टि करते हुए बताया है ति अरविंद केजरीवाल को सीबीआई का समन मिला है.
उन्होंने कहा, “मैं प्रधानमंत्री से ये कहना चाहता हूं कि आप और आपकी सरकार सिर से पैर तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और अरविंद केजरीवाल की लड़ाई सीबीआई के समन से नहीं रुकेगी.”
Arvind Kejriwal has been sent a CBI summon. I'd like to tell the PM – you and your Govt are covered in corruption from head to toe and Arvind Kejriwal's fight will not stop with this CBI summon. The conspiracy hatched by you to arrest, jail and take action against Arvind Kejriwal… pic.twitter.com/j7ybiW5yuN
— ANI (@ANI) April 14, 2023
संजय सिंह ने कहा, “आपके द्वारा अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को गिरफ़्तार करने, जेल भेजने और उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की साज़िश उनकी आवाज़ को दबा नहीं सकेगी.”
हालांकि उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि अरविंद केजरीवाल सीबीआई के समक्ष पेश होंगे.
नोटिस मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा- केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने की साजिश कर रही है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। केजरीवाल ने 13 दिन अनशन रखकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।
बता दें कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इसी मामले में ED की हिरासत में हैं। उन्हें 26 फरवरी को सीबीआई ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। 7 दिन की सीबीआई रिमांड के बाद कोर्ट 6 मार्च को सिसोदिया को 20 मार्च (14 दिन) की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा था।