प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड में जमीन हड़पने के एक मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ़्तार किया है.
इससे पहले झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में एक आईएएस अधिकारी के ठिकानों समेत 22 जगहों पर छापेमारी की गई थी.
जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार सभी 7 लोगों को कोर्ट में पेश किया गया। सभी आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया गया है। 17 अप्रैल को इन लोगों को फिर कोर्ट में पेश किया जायेगा ।
जमीन घोटाले में कई लोगों के और नाम सामने आ सकते हैं। सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार किए गये लोगों ने संकेत दिए है कि इसमें कई बड़े अधिकारी और नेता भी शामिल
प्रवर्तन निदेशालय ने रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन सहित 18 लोगों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी ने जिन 7 लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें अफसर अली, इम्तियाज अहमद, प्रदीप बागची, मोहम्मद सद्दाम हुसैन, तल्हा खान, भानुप्रताप प्रसाद और फैयाज खान का नाम है।