नियोजन नीति के विरोध में आज झारखंड बंद का एलान, पुलिस बल की गई तैनाती

झारखंड में नई नियोजन नीति के विरोध में झारखंड यूथ एसोसिएशन के द्वारा आज झारखंड बंद आहूत किया गया है. साथ ही बता दें कि इस बंद के लिए पुलिस प्रशासन की जगह-जगह पर तैनाती बढ़ा दी गयी है.

60/40 वाली नियोजन नीति के खिलाफ झारखंड यूथ एसोसिएशन ने सोमवार को झारखंड बंद बुलाया है. बंद को देखते हुए राजधानी रांची में लगभग एक हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

बंद के ऐलान के मद्देनजर आज राजधानी रांची में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं। एक हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है।

वहीं सुरक्षा बलों में रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) की दो कंपनी, रैपिड एक्शन पुलिस (रैप), क्यूआरटी, इको, महिला पुलिस व जिला पुलिस के हथियारबंद और लाठी पार्टी को भी शामिल किया गया है। सिटी एसपी शुभांशु जैन ने सभी डीएसपी व थाना प्रभारी को सुबह से ही गश्त पर रहने का आदेश दिया है।

Share Now

Leave a Reply