बिहार में सजेगा सियासी मंच आज आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, तैयारियां पूरी

बिहार दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह. अमित शाह बापू की कर्मभूमि से हुंकार भरेंगे. उनके आगमन को लेकर वाल्मीकि नगर में कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए है. बता दें कि उनकी सुरक्षा को देखते हुए इंडो-नेपाल बॉर्डर को भी सील किया गया है।

अमित शाह के इस दौरे को लेकर बेतिया से लेकर पटना तक पुलिस हाई अलर्ट पर है. बेतिया और बगहा पुलिस कप्तान समेत आईजी, डीआईजी के साथ प्रमंडलीय आयुक्त को सुरक्षा के बेहद कड़े इंतज़ाम के निर्देश दिए गए हैं.

इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर हुंकार भरेंगे। रैली की तैयारी को लेकर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी, समेत एक दर्जन से अधिक विधायक व बड़े नेता मोर्चा संभाले हुए हैं।

इधर, खतरे को देखते हुए सुरक्षा कड़ी की गई है. चिट्ठी जारी की गई है जिसमें लिखा गया है कि आतंकवादियों के पास अधिक दूरी तक मार करने वाले रॉकेट स्टिंगर मिसाइल मौजूद हैं. लिहाजा इससे विशिष्ट व्यक्तियों या वीवीआईपी की सुरक्षा पर खतरा अधिक बढ़ गया है. इन सारी चीजों को देखते हुए हेलीपैड के आसपास वाले क्षेत्र में सघन गश्ती कर उसे सुरक्षित करने की आवश्यकता बताई गई है.

Share Now

Leave a Reply