बैंक मोड़ स्थित एसबीआई के मेन ब्रांच के ऊपर तीसरे तल्ले पर धुआं उठता देख सोमवार शाम अफरातफरी मच गई। सूचना पर बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह के अलावा अग्निशमन विभाग से दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। समय रहते बैंक के कर्मचारियों ने धुआं पर काबू पा लिया।
खबर फैलते ही आसपास के लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. बैंक के कर्मचारियों ने अपनी सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया. इस तरह बड़ा हादसा टल गया.
बताया कि शाम को कुछ जलने की बू आई. उसके बाद सभी बैंक कर्मचारियों ने बाहर निकल कर मुआयना किया तो देखा तीसरे तल्ले में कचरे के ढ़ेर में आग पकड़ गई है.
ज्ञात हो कि एक सप्ताह पहले पूरा शहर आग का मंजर देख चुका है, हाजरा अस्पताल और आशीर्वाद टावर में लगी आग में 19 लोग जान भी गंवा चुके है।
वहीं, बैंककर्मियों ने बताया कि शाम में कुछ जलने की गंध महसूस हुई। इसके बाद गंध कहां से आ रहा है, यह पता किया गया। बैंक के तीसरे तल्ले पर कचरे से धुआं उठता दिखा। उसके बाद कचरे के ढेर पर पानी डाल कर उसे बुझा दिया गया।