Ranchi: पिछले कई दिनों से भगवान जगन्नाथ के भक्त आस लगाए हुए थे के वो इस बार भगवान के रथ यात्रा में शामिल होंगे मगर इस साल भी भक्तो को निराश होना पड़ रहा है. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर झारखंड सरकार ने इस साल भी रथयात्रा नहीं निकाले जाने का फैसला लिया है. मंदिर समिति को इसी सूचना दे दी गई है. मालूम हो कि आज भगवान जगन्नथ नेत्रदान अनुष्ठान होगा, इसमें भी भक्तों को शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है. कोविड की वजह से पिछले वर्ष भी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा नहीं निकली गई थी.
आपको बताते चले कि जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति धुर्वा के कार्यकारी अध्यक्ष रामकुमार कटारिया ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका देकर रथयात्रा निकालने की अनुमति मांगी थी. हाईकोर्ट ने कहा था कि मौजूदा स्थिति में राज्य सरकार खुद निर्णय लें. साथ ही कहा था कि यदि सरकार रथयात्रा निकालने की अनुमति देती है तो सुप्रीम कोर्ट से जारी निर्धारित शर्तों का पालन करना होगा.