भारत के 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी का लोगो को संदेश

भारत देश आज 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. 26 जनवरी का दिन एक देश के रूप में सभी नागरिकों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि इस दिन ही हमें देश का संविधान मिला था. इसी सिलसिले में पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस समारोह से पहले देश को बधाई दी है.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं। इस बार का यह अवसर इसलिए भी विशेष है, क्योंकि इसे हम आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मना रहे हैं। देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हम एकजुट होकर आगे बढ़ें, यही कामना है.

इस बार के गणतंत्र दिवस समारोह का नेतृत्व राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. अधिकारियों ने बताया कि परेड के दौरान जिन सैन्य शस्त्रों को प्रदर्शित किया जाएगा, उनमें मेड-इन-इंडिया उपकरण शामिल हैं जो आत्मनिर्भर भारत की भावना को दर्शाते हैं.

Share Now

Leave a Reply