रांची: भारत और न्यूजीलैंड मैच की टिकट मिलेगी ऑनलाइन,इस वेबसाइट पर जाकर ले सकते है टिकट

रांची, . रांची (Ranchi) के धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम में 27 जनवरी से होने वाले टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इसको लेकर जेएससीए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. स्टेडियम ग्राउंड में कोई कमी नहीं रहे. इसको लेकर अधिकारियों नियमित रूप से निरीक्षण कर रहे हैं.

इस मैच के टिकट की दरें और बिक्री की जानकारी जारी की जा चुकी है। आज रात आठ बजे से ऑनलाइन टिकट खरीदा जा सकता है। टिकटों की ऑनलाइन बिक्री आज रात 8 बजे से पेटीएम ऐप, www.insider.in वेबसाइट और पेटीएम इनसाइडर ऐप के जरिए होगी. इसके लिए लगभग 6000 टिकट उपलब्ध कराये जायेंगे.

ऑनलाइन टिकट के बाद ऑफलाइन टिकटों की बिक्री 24 जनवरी से 26 जनवरी तक जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, धुर्वा, रांची के पश्चिमी गेट के पास समर्पित बॉक्स ऑफिस में होगी. टिकट खिड़की सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुली रहेगी. फिर दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक टिकट की बिक्री होगी. प्रत्येक व्यक्ति अधिकतम दो टिकट खरीद सकता है. टिकट लेने के लिए आधार कार्ड दिखाना होगा.

Share Now

Leave a Reply