झारखंड में पश्चिम सिंहभूम जिले के खुंटपानी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 61 छात्राएं देर रात एक बजे स्कूल से भाग गईं. छात्राएं वहां से भागकर 17 किलोमीटर दूर स्थित डीसी कार्यालय पहुंचीं. उनका आरोप है कि कस्तूरबा स्कूल में उन्हें सरकारी नियमों के तहत सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं. बासी भोजन उन्हें परोसा जाता है वो भी बेहद कम. क्लास के समय शौचालय साफ करवाया जाता है. हर चीज के लिए उन्हें खुद से इंतजाम करना पड़ता है.
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 61 छात्राएं देर रात स्कूल से एक साथ भाग गई। औऱ 17 किलोमीटर दूर स्थित डीसी ऑफिस पहुंच गई।
छात्राओं का आरोप है कि कस्तूरबा स्कूल में उन्हें सरकारी नियमों के तहत सुविधाएं नहीं मिलती है। साथ ही उन्हें स्कूल प्रबंधन के द्वारा प्रताड़ित भी किया जाता है।
मामला झारखंड में पश्चिम सिंहभूम जिले के खुंटपानी में स्तिथ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का है। यहाँ की 61 छात्राएं देर रात एक बजे स्कूल से भाग नीकली।
छात्राओं ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा उनको प्रताड़ित भी किया जाता है. बिना किसी कारण उन पर जुर्माना लगाया जाता है. सुविधाओं के आभाव और प्रताड़ना से परेशान होकर उन्होंने डीसी से इसकी शिकायत करने की सोची और रात के अंधेरे में स्कूल से भागने को मजबूर हुईं।
उधर डीसी कार्यालय में शिकायत करने पहुंची छात्राओं की सूचना पाकर जिले के शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार डीसी कार्यालय पहुंचकर छात्राओं से बात की तथा उनकी समस्याओं व शिकायतों को सुना।
जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि स्कूल प्रबंधन के खिलाफ लगाए गए आरोप काफी गंभीर हैं। पूरे मामले की जांच होगी अगर बच्चियों को प्रताड़ित किया गया है एवं सरकारी नियमों के अनुसार उन्हें सुविधाएं नहीं दी गई हैं तो स्कूल प्रबंधन के पदाधिकारी व वार्डन पर कार्रवाई की जाएगी।