बिहार की राजधानी पटना के क़रीब मनेर में गंगा नदी में एक नाव पटल गई है. इस हादसे में सात लोग लापता हैं.
बताया जा रहा है कि नाव में 14 लोग सवार थे, जिनमें 7 सुरक्षित बाहर आ गए हैं.
उनके मुताबिक़ ये लोग शेरपुर से जलावन, घास, पुआल और दूसरी चीजें लेकर आ रहे थे, तभी ये हादसा हुआ है.
नाव किनारे पर आकर नदी के तट से टकराकर पलट गई.
इससे नाव में सवार लोग नदी में डूब गए. इनमें से 7 लोग तैरकर बाहर निकल गए.
हादसा शुक्रवार को तब हुआ, जब जानवरों का चारा लेकर आ रही एक नाव अनियंत्रित होकर गंगा नदी में डूब गई। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना पाकर अनुमंडल पदाधिकारी सहित एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई।
फ़िलहाल एनडीआरएफ और एसडीआरफ की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है. यह घटना दोपहर डेढ़ से दो बजे के क़रीब हुई है.
Bihar | 7 people missing after a boat carrying 14 people capsized in Maner of Patna district today
7 people safe, 7 missing; NDRF team engaged in search and rescue operation, says ASI Satya Narayan Singh, PS Maner. pic.twitter.com/9TGGLEF4bU
— ANI (@ANI) December 30, 2022