बिहार के छपरा में कथित तौर पर ज़हरीली शराब पीने से कम से कम 23 लोगों की मौत को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जो शराब पिएगा वो मरेगा ही, ये तो उदाहरण सामने है. ऐसी बातों पर दुख प्रकट करना चाहिए और लोगों को समझाना चाहिए.
वही इस पर पत्रकारों से बातचीत में सीएम नीतीश कुमार ने कहा, “ज़हरीली शराब से तो लोग मरते ही हैं, और देश भर में मरते है. जब शराबबंदी नहीं थी तो भी लोग यहां मरते थे. लोगों को सचेत रहना चाहिए कि जो बंद है वो बेच रहा है, तो कुछ गड़बड़ ही बेचेगा. लेकिन जो शराब पिएगा, वो मरेगा ही, ये तो उदाहरण सामने है. ऐसी बातों पर दुख प्रकट करना चाहिए और लोगों को समझाना चाहिए.”
उन्होंने शराबबंदी कानून को सफल बताते हुए कहा, “समाज में कोई भी काम करिए तो कोई ना कोई तो गड़बड़ी करेगा ही. अपराध को रोकने के लिए कब से कानून बना हुआ है तब भी हत्या तो लोग करते ही हैं. शराबबंदी कानून से कई लोगों का फ़ायदा हुआ है और बड़ी संख्या में लोगों ने शराब पीना छोड़ा है.”