ब्रेकिंग: पटना में TET पास करने वाले अभ्यर्थी ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने की लाठीचार्ज,मची भगदड़,देखे video

फ़ोटो- ANI

शिक्षक अभ्यर्थी भी सड़कों पर उतर गए। पुलिस ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

मंगलवार दोपहर को शिक्षक अभ्यर्थी हाथों में गुलाब का फूल लिए विधानसभा का घेराव करने निकले थे। पुलिस ने कैंडिडेट्स को डाक बंगला चौराहे पर रोक दिया। इसके बाद वह सड़क पर ही बैठकर प्रदर्शन करने लगे।

अभ्यर्थी ‘नीतीश सरकार हाय हाय’, ‘नीतीश- तेजस्वी मुर्दाबाद’ के नारे लगाते रहे। पुलिस ने कैंडिडेट्स को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो अपनी मांगों पर अड़े रहे। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों पर मंगलवार को जमकर लाठियां भांजी। वायरल वीडियो में पुलिस छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठीचार्ज करती नजर आ रही है।

जानकारी के मुताबिक छात्र पटना में राज्य सरकार द्वारा अपनी भर्ती की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दी। वायरल हो रहे वीडियो में छात्र गिरते-पड़ते भाग रहें हैं और पुलिस उन पर बल प्रयाेग कर तितर-बितर कर रही है।

जानकारी के मुताबिक पटना में TET और CTET पास अभ्यर्थी सड़क पर आ गए थे। देखते ही देखते बड़ी संख्या में छात्र एकत्रित हो गए। जिसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। हालात को काबू में करने के लिए पानी छोड़ने वाली वाटर कैनन को भी तैनात किया गया है।

Share Now

Leave a Reply