जेएससीए स्टेडियम में मंगलवार सुबह 9 बजे से झारखंड व केरल के बीच रणजी ट्रॉफी 2022-23 मैच शुरू होंगे। मैच में झारखंड की ओर से ईशान किशन और केरल टीम के कप्तान संजू सैमसन खेलते दिखेंगे। दोनों ही भारतीय टीम के धुरंधर खिलाड़ी हैं।
रणजी ट्रॉफी 2022-23 के लिए झारखंड के टीम का ऐलान कर दिया गया है. बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन टीम का हिस्सा हैं. झारखंड की टीम को एलिट ग्रूप सी में रखा गया है. झारखंड का पहला मुकाबला केरल के साथ 13 दिसंबर से रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा. जेएससीए की तरफ से मैच की पूरी तैयारियां कर ली गई है।
झारखंड और केरल के बीच 13 दिसंबर 2022 से रणजी टूर्नामेंट का मैच जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धुर्वा में खेला जाएगा. मैच मंगलवार की सुबह 9:00 बजे से मैन ग्राउंड में खेला जाएगा. केरल की टीम संजू सैमसन की कप्तानी में मैदान में उतरेगी. झारखंड टीम अपने होम ग्राउंड पर जीत के लक्ष्य के साथ अपने कप्तान विराट सिंह के नेतृत्व में मैदान पर उतरेगी. झारखंड टीम की ओर से टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन, सौरभ तिवारी, नदीम खेलते नजर आएंगे वहीं केरल की ओर से संजू सैमसन, सचिन बेबी, जलज सक्सेना मैदान पर दिखेंगे.
एक हिटमैन तो दूसरा विकेटकीपर और बल्लेबाज हैं।मैच में सबकी नजर हाल में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन पर रहेगी। काफी दिनों के बाद ईशान रणजी मैच में रेड बॉल से खेलते दिखेंगे।
रणजी मैच खेलने में सोमवार को ईशान किशन रांची पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट से निकलते ही वनडे में शानदार परफॉर्मेंस व डबल सेंचुरी के सवाल पर ईशान ने कहा कि लोकल प्लेयर्स भी अच्छा परफॉर्म करते रहें, यही चाहता हूं।