JR DESK: चक्रवाती तूफान मैंडूस अब खतरनाक रूप लेता नजर आ रहा है और कई राज्यों पर इसका असर दिखाई देने लगा है. इसी के मद्देनजर तमिलनाडु के तीन जिलों में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है. अलर्ट पर रहने वाले जिलों में चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम और कांचीपुरम शामिल हैं. इसके अलावा पूर्वोत्तर मानसून के सभी पांच उपमंडलों में आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना है.
तूफान के चलते तमिलनाडु सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और एसडीआरएप के 400 कर्मियों वाली 12 टीमों को तैनात किया गया है. मछुआरों को भी समुद्र में न जाने और अपनी रेस्कयू नौकाओं के साथ तैयार रहने को कहा है.