झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की समीक्षा
उनकी सरकार की ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के दूसरे चरण के पहले दिन रांची में फ्लाईओवर का निर्माण
वहीं मुख्यमंत्री ने बातचीत में कहा,मैं यहां एक फ्लाईओवर के निर्माण कार्य की समीक्षा करने के लिए आया हूं ताकि इसे समयबद्ध तरीके से पूरा किया जा सके।
कांटाटोली फ्लाईओवर निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को उच्चतम क्वालिटी सुनिश्चित करते हुए निर्माण को गति देने का निर्देश दिया. कहा कि वर्षों से रांची शहर ट्रैफिक की समस्या से जूझता आया है. समयावधि में फ्लाईओवर पूरा होने से लोगों को समस्याओं से निजात मिलेगी।
इस मौके पर अधिकारियों को जहां कई दिशा-निर्देश दिये, वहीं निर्धारित समय में इसे पूरा करने से लोगों को ट्रैफिक समस्या से राहत मिलने की बात कही.
Jharkhand CM Hemant Soren reviews
construction of a flyover in Ranchi on the 1st day of 2nd phase of his govt's 'Aapki Yojana, Aapki Sarkar, Aapke Dwar' programI'm here to review the construction work of a flyover to ensure its completion in a time-bound manner, CM says. pic.twitter.com/hx9LxCSf0d
— ANI (@ANI) November 1, 2022