चीन में एक नवविवाहित जोड़े ने ऑनलाइन पोस्ट में कहा कि उनकी स्थानीय सरकार उनसे ये पूछ रही है कि क्या वह गर्भवती हैं? जैसे ही ये पोस्ट ऑनलाइन आया तो हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। कई लोगों ने कहा कि उन्हें भी इस तरह के फोन कॉल आए हैं। बाद में इस पोस्ट को चीन ने सेंसरशिप के जरिए हटा दिया।
चीन इन दिनों धीरे धीरे अपनी जनसंख्या के घटने से चिंता में आ गया है. ये चिंता कितनी अधिक है यह तब समझ आया जब यहां एक नव विवाहित महिला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा. इसमें उसने बताया कि क्षेत्रिय प्रशासन की ओर से उन्हें एक फोन आया था जिसमें उनसे पूछा गया कि वे कब गर्भवती होंगी. इसके बाद महिला के इस पोस्ट के जवाब में लगभग 10 हजार लोगों ने कमेंट कर लिखा कि उन्हें भी बिल्कुल इसी तरह का कॉल आया था.
नेहा शर्मा ने की बोल्डनेस की हदें पार शर्ट के बटन खोल कराया फोटोशूट दिए ऐसे पोज़,देखे Photos
शादी होते ही नवविवाहितों से बच्चे की प्लानिंग के बारे में पूछा जाने लगा है। दरअसल, एक महिला ने चाइनीज सोशल मीडिया पर सरकारी दबाव का जिक्र नहीं किया होता तो शायद, यह खुलासा होता ही नहीं कि चीन की सरकार जन्म दर बढ़ाने को लेकर किस तरह से बेसब्र हो चुकी है। मामला ये है कि एक नवविवाहित महिला के पास स्थानीय प्रशासन से एक फोन आया कि क्या वह गर्भवती है।
लॉस्ट शुयूशोउ’ नाम के एक यूजर ने अपनी एक सहयोगी के अनुभव को साझा किया। इसमें चीन की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर उसने बताया कि नानजिंग सिटी गवर्नमेंट की वुमेन हेल्थ सर्विस ने उसके सहयोगी से क्या कहा था। अधिकारियों ने उस महिला से कहा था कि सरकार, ‘चाहती है कि नवविवाहित एक साल के भीतर गर्भवती हो जाएं और उनका टारगेट हर किसी को फोन कॉल करके ये बताना है।’
सेक्स रैकेट का हुआ खुलासा, नौकरी का झांसा देकर कराते थे ये काम…
सीएम हेमंत सोरेन ने कांके डेम और अन्य प्रमुख तालाबों का लिया जायजा,अधिकारियों को दिए ये निर्देश