कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को सोनिया गांधी समेत पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल लिया.
कांग्रेस मुख्यालय में खड़गे को उन्हें चुनाव प्रमाण पत्र सौंपा गया.
80 वर्षीय खड़गे ने हाल ही में हुए अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस नेता शशि थरूर को भारी अंतर से हराया था.
इस मौके पर मौजूद कांग्रेस नेता शिवराज पाटिल ने कहा है कि ‘खड़गे जी की नीतियां पंडित जवाहर लाल नेहरू की नीतियों के अनुरूप होंगी. लोकतंत्र और समाजवाद को हमें मजबूत करना है, जाति प्रथा को ख़त्म करना है..इसमें कुछ नई भी नीतियां शामिल हो सकती हैं.’
सोनिया गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई देते हुए कहा, “मैं नए पार्टी अध्यक्ष खड़गे जी को बधाई देती हूं. सबसे अधिक संतोष इस बात का है कि जिन्हें अध्यक्ष चुना गया है वे एक अनुभवी और धरती से जुड़े हुए नेता हैं. एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में काम करते हुए अपनी मेहनत और समर्पण से इस ऊंचाई तक पहुंचे.”
Delhi | Mallikarjun Kharge takes charge as the first non-Gandhi president of the Indian National Congress in 24 years
Former party president Sonia Gandhi, party MP Rahul Gandhi, Rajasthan CM Ashok Gehlot, Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel and other party leaders present. pic.twitter.com/1dJ0UQnjZm
— ANI (@ANI) October 26, 2022