JR Desk: ज़्यादातर लोग अपनी सैलरी के बारे में बात करने से बचते हैं. यहां तक कि कुछ लोग ऐसे भी है जो अपनी पत्नी को भी अपनी सैलरी नही बताते है, हालांकि इस बीच एक ऐसा मामला आया है, जिसमें पत्नी ने पति की सैलरी जानने के लिए RTI का सहारा ले लिया। दरअसल, शख्स अपनी पत्नी को सैलरी बताने से इनकार कर रहा था जिसके बाद महिला ने RTI दायर कर पति की इनकम रिपोर्ट मांगी। इसके बाद सेंट्रल इन्फॉर्मेशन कमीशन ने आयकर विभाग को 15 दिन के भीतर महिला को उसके पति की इनकम की जानकारी देने का निर्देश दिया.