आरजेडी के राष्ट्रीयध्यक्ष पद के लिए बुधवार को लालू प्रसाद यादव ने नामांकन कर दिया है। इस दौरान पार्टी के शीर्ष नेता मौके पर मौजूद रहे। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 10 अक्टूबर को 12वीं बार पार्टी की कमान संभालने जा रहे हैं। हालांकि, जनता दल से अलग होने के बाद से ही आरजेडी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ही बनते आ रहे हैं।
दिल्ली में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का नामांकन भरा गया और अधिवेशन भी दिल्ली में ही किया जाएगा। राजद को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए दिल्ली में आयोजन किया जा रहा है। जब से राजद की स्थापना हुई है उसके बाद से लगातार लालू प्रसाद ही राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। राजद की स्थापना दिल्ली में 5 जुलाई 1997 को हुई थी।
Bihar | RJD National President Lalu Prasad Yadav files his nomination for the post of party chief. pic.twitter.com/67V1QD5RfH
— ANI (@ANI) September 28, 2022
राष्ट्रीय परिषद से जुड़े राजद के कई बड़े नेता भी इसके लिए दिल्ली में हैं। खास तौर से अब्दुलबारी सिद्दकी और श्याम रजक तैयारी के लिए पहले ही जा चुके थे। लालू प्रसाद यादव सबसे करीबी नेता भोला यादव दिल्ली में हैं। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और बेटी मीसा भारती भी इस अवसर पर मौजूद रहीं।
बुधवार को ही उन्हें निर्विरोध निर्वाचित कर दिया जाएगा। क्योंकि इस पद के लिए कोई और नेता नामांकन नहीं करने वाला है। हालांकि 10 अक्टूबर को लालू प्रसाद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की विधिवत घोषणा की जाएगी और प्रमाण पत्र मिलेगा। 9 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित एनडीएमसी के कन्वेंशन सेंटर में निवर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी जिसमें राष्ट्रीय परिषद की बैठक एवं पार्टी के खुले अधिवेशन में रखे जाने वाले प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।