गाजियाबाद में दो गुटो में झड़प तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर,फिर भी लड़ते रहे युवक।
वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू की है और बताया जा रहा है कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गाजियाबाद के एसपी ग्रामीण ने बताया है कि गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र में एक कॉलेज के बाहर कुछ लड़कों का आपस में मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, मसूरी थाना क्षेत्र के एक कॉलेज के दो गुटों में कल झड़प हो गई। इस मामले पर एक वायरल वीडियो में कुछ लड़कों को एक कार से टकराने के बाद भी एक-दूसरे की पिटाई करते हुए दिखाया गया है। इनमें से कुछ लड़कों को कल हिरासत में लिया गया था।
#WATCH | UP: A clash broke out between two groups of a college under Masuri PS limits yesterday. A viral video on the matter depicted a few boys thrashing each other even after a car rams into them. Few of these boys were taken into custody yesterday: SP Rural Ghaziabad Iraj Raja pic.twitter.com/VTRmKaanyO
— ANI (@ANI) September 22, 2022
गाजियाबाद ग्रामीण एसपी ने बताया इराज राजा मामला दर्ज किया गया; अन्य शामिल लड़कों की तलाश की जा रही है। उनसे टक्कर मारने वाली कार को जब्त कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई अदालत के माध्यम से की जानी है। कॉलेज के आसपास के क्षेत्र में बढ़ाई जाएगी पेट्रोलिंग ।
शादी में दूल्हे को देखते ही टूट गया दुल्हन का दिल,फिर फर कुछ ऐसा देखगे ही लोग हैरान,देखें Video
मामले की जांच की जा रही है। लड़कों को भी हिरासत में लिया गया है और गाड़ी को सीज कर दिया गया है। पुलिस लगातार लड़कों से पूछताछ कर रही है और जो भी इसके असल दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया T20 मैच के टिकट के लिए मची भगदड़,कई घायल देखे वीडियो