हज़ारीबाग: गिरिडीह से रांची जा रही शिवा नामक बस हजारीबाग में नदी में पलट गयी है. हजारीबाग-बगोदर के पुल से नीचे जा गिरी और ये बड़ा हादसा हो गया इस घटना 7 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 45 लोग घायल हो गए हैं. इन्हें शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग में भर्ती कराया गया है. सभी लोग रांची धार्मिक कार्यक्रम कीर्तन में शामिल होने जा रहे थे. इसी बीच दुर्घटना हुई है. मृतकों में रानी सलूजा, रविन्द्र कौर, हरेंद्र सिंह समेत अन्य शामिल हैं. इधर,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि बस हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं. इस दुखद घड़ी में उनकी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं, घायल जल्द ठीक हो जाएं,
Anguished by the loss of lives in the bus accident in Hazaribagh district, Jharkhand. In this tragic hour, my thoughts are with the bereaved families. Praying that the injured recover soon: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) September 17, 2022
घायल जल्द ठीक हो जाएं, वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा है कि बस हादसे से मन व्यथित है. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति दें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है.
टाटीझरिया में पुल से बस के गिरने से यात्रियों के हताहत होने से मन व्यथित है। परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 17, 2022