ब्रेकिंग: पीएम मोदी पहुंचे उज्बेकिस्तान SCO समिट में लेंगे भाग,राष्ट्रपति से की मुलाकात

Pic- ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ, उज़्बेक राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव सहित अन्य नेताओं ने एससीओ समिट में एक सामूहिक तस्वीर ली.

16 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उज्बेकिस्तान के ऐतिहासिक शहर समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस शिखर सम्मेलन में क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों, व्यापार और ऊर्जा आपूर्ति को बढ़ावा देने समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की जानी है।
दो साल बाद पहली बार एससीओ के शिखर सम्मेलन में नेताओं की व्यक्तिगत रूप से मौजूदगी दिखेगी।

शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उज्बेकिस्तान के समरकंद पहुंचे. शिखर सम्मेलन में पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव से मुलाकात की. बता दें सभी ने एक ग्रुप फोटो में हिस्सा लिया और उसके बाद सभी बैठक के लिए चले गए है. एससीओ दो साल बाद उज्बेकिस्तान के समरकंद में अपना पहला इन-पर्सन शिखर सम्मेलन आयोजित कर रहा है.

Share Now

Leave a Reply