कांटाटोली चौक फ्लाईओवर निर्माण को लेकर बदले गये वाहनों के रुट

कांटाटोली चौक फ्लाईओवर निर्माण बदले गये वाहनों की रुट

रांची । कांटाटोली फ्लाईओवर निर्माण कार्य के कारण हो रहे यातायात जाम की समस्या निजात पाने के लिए यातायात पुलिस ने नौ सितंबर से ऑटो और ई-रिक्शा का ट्रायल के आधार पर रूट डायवर्ट किया है. जिला प्रशासन ने कार और बाइक का रूट भी डायवर्ट किया गया है. ऑटो और ई-रिक्शा अब बहू बाजार चौक से होते हुए कांटाटोली नहीं जायेंगे. इन्हें बहू बाजार से ही डायवर्ट कर दिया जायेगा. वहीं कांटाटोली चौक से 50 मीटर दूरी पर चारों ओर से किसी भी तरह के वाहनों का पड़ाव वर्जित कर दिया गया है.

क्या होगा ऑटो और ई-रिक्शा का रूट-

बिरसा चौक, सुजाता चौक, मुंडा चौक (सिरमटोली चौक) की ओर से कांटाटोली चौक की ओर जाने वाले ऑटो, ई-रिक्शा का परिचालन बहू बाजार चौक से कांटाटोली चौक की तरफ नहीं होगी. संबंधित मार्ग से आने वाले ऑटो और ई-रिक्शा बहू बाजार चौक से कर्बला चौक- मिशन चौक- प्लाजा चौक- न्यूक्लियस मॉल चौक होकर अपने गंतव्य स्थान तक जायेंगे.

रातू रोड, रेडियम चौक (कचहरी चौक), न्यूक्लियस मॉल चौक, लालपुर चौक, डंगरा टोली चौक की ओर से कांटाटोली चौक होते हुए बहू बाजार चौक, मुंडा चौक होकर ऑटो और ई-रिक्शा अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे.

Share Now

Leave a Reply