ब्रेकिंग: रांची डोरंडा कॉलेज के प्रोफेसर ने छेड़खानी करने से रोका तो मनचलों ने शिक्षक से कर दी मारपीट

रांची के डोरंडा थाना इलाके के डोरंडा कॉलेज में कार्यरत विज्ञान के प्रोफेसर डॉक्टर मतीयूर रहमान के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की।

इसमें उन्हें काफी चोट आई है। प्रोफेसर के साथ मारपीट कॉलेज परिसर में ही की गई है। इस संबंध में डोरंडा थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। पुलिस आरोपित युवकों की तलाश में जुटी है।

रांची के डोरंडा कॉलेज परिसर में एक शिक्षक की पिटाई उस वक्त कर दी गई, जब वे एमबीए के छात्रों को पढ़ा रहे थे. उसी दौरान असमाजिक तत्वों ने कॉलेज परिसर में सिर्फ इस वजह से उनकी पिटाई कर दी गई, क्योंकि उन्होंने कॉलेज की छात्राओं से छेड़खानी का विरोध किया था. इस मामले में 8 आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.

मामले की जानकारी देते हुए कॉलेज के शिक्षकों ने बताया कॉलेज में घुसकर बाहरी लड़के छत्राओं के साथ छेड़खानी कर रहे थे. जिसका विरोध प्रोफेसर के द्वारा किया गया. जिसके बाद वे लोग शिक्षक से मारपीट करने लगे.

Share Now

Leave a Reply