NEET परीक्षा का रिजल्ट जारी ये छात्रा हुई टॉपर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मेडिकल काॅलेजों के एमबीबीएस कोर्स में दाखि़ले के लिए होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी सह एंट्रेस टेस्ट (NEET) के नतीजों का एलान बुधवार को कर दिया.

NTA ने इन नतीजों के साथ ही परीक्षा में पूछे गए सवालों के सही जवाब भी जारी कर दिए.

राजस्थान की तनिष्का ने नीट यूजी 2022 में पूरे देश में नंबर एक रैंक हासिल की है. वहीं वत्स आशीष बत्रा को दूसरी रैंक और हृषिकेश नागभूषण गंगुले ने तीसरी रैंक मिली है.

इस साल देश के 497 और विदेश के 14 शहरों के कुल 3,750 केंद्रों पर 17 जुलाई को आयोजित इस परीक्षा में 16 लाख से ज़्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा/NEET UG 2022 के परिणाम को जारी कर दिया है। परिणाम को ऑनलाइन मोड में जारी किया गया है और इसे डाउनलोड करने का लिंक अब पोर्टल पर मौजूद है। जो भी उम्मीदवार इस साल मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित NEET UG 2022 में शामिल हुए थे, वे अपने परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

तनिष्का ने 720 में से 715 अंक प्राप्त किए हैं. नीट-यूजी 2022 परीक्षा 17 जुलाई को हुई, जिसमें 18 लाख 72 हजार 342 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. उन्होंने कहा कि नीट की तैयारी के दौरान कॉन्सेप्ट्स को गहराई से समझने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रश्न पूछती थी, हिचकिचाती नहीं थी.

ब्रेकिंग: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कन्याकुमारी से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में निकले,ऐसे तय होगा सफर

Share Now

Leave a Reply