विधानसभा में सीएम हेमंत सोरेन ने हासिल किया विश्वास मत, बीजेपी का सदन से वॉकआउट

फ़ोटो-ANI

झारखंड विधानसभा में सोरेन सरकार ने विश्वासमत हासिल किया है। 81 मेंबर्स वाली विधानसभा में सरकार के पक्ष में 48 वोट पड़े। इस दौरान भाजपा ने वॉक आउट किया । विश्वासमत पर वोटिंग को बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।

सोरेन सोमवार सुबह छत्तीसगढ़ से लौटे अपने सभी विधायकों को खुद बस से लेकर विधानसभा आए थे। इस दौरान भाजपा विधायकों ने विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया। वे सोरेन के विधायकों के छत्तीसगढ़ जाने और दुमका हत्याकांड का मुद्दा उठा रहे थे।

वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने सदन में ,वे ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं जहां 2 राज्य एक दूसरे के खिलाफ खड़े हों। वे गृहयुद्ध का माहौल बनाना चाहते हैं और चुनाव जीतने के लिए दंगे भड़काना चाहते हैं। जब तक यहां यूपीए सरकार है, तब तक ऐसे प्लॉट नहीं बचेंगे। आपको मिलेगा करारा राजनीतिक जवाब।

जिस तरह से हमारी सरकार के सामने बाधाएं पेश की जा रही हैं। हमारे तीन विधायक बंगाल में हैं। बंगाल में अवैध शिकार (विधायकों का) असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर है। वे जांच के लिए उन राज्यों में जाने वाली पुलिस के साथ सहयोग नहीं करते।

सीएम हेमंत सोरेन एक बार फिर से सभी विधायकों के साथ बस में सवार होकर सर्किट हाउस के लिए निकले। मुख्यमंत्री विधायकों के साथ लंच किया।

Share Now

Leave a Reply